अपनी कमजोरियों को जाने…

आप जब तक अपनी कमजोरिया दूर नही करेंगे, तब तक वो आपकी पीछा करेंगी।वास्तव में कमजोरी क्या है? कमजोरी हमारी अंतर्मन की दुर्बलता के कारण उत्पन्न होती है। जब हमारा अंतर्मन अर्थात इन्द्रियों पर वश नही रह जाता तो हम अपने कमजोरियों के गुलाम बन जातें हैं। ऐसे अनेक उदाहरण है जैसे- नशा, चोरी, ठगी इत्यादि।इनसे छुटकारा पाने का एक मात्र उपाय है , अपने मन को अपने वश में रखना, इससे कमजोरी अपने आप दूर हो जायेगी। आपने बुरा काम किया है उस पर कभी पश्चयताप मत करिये , पछताने से कोई लाभ नही होने वाला है, पछतावे के बदले ये सोचिये की फिर कभी आप ये गलती न करे।

भूल तो सभी से होता है परन्तु पछतावे के जगह भूल कभी न दोहराने की संकल्प करे। हमेशा आप जब कमजोरी को नियंत्रित करने की कोशिश करेंगे तो आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे, अपने कमजोरी को जाने, सोचें और उनसे लड़े।

6 thoughts on “अपनी कमजोरियों को जाने…

  1. काफी दिनों के बाद आपने पोस्ट किया………और बहुत हि प्रेरणादायक पोस्ट लिखा है आपने। कमजोरी छिपाने से अच्छा है हम उसे जाने और उससे लड़े🌸😊

    Liked by 2 people

Leave a comment